मोहम्मद साहब की जन्मदिन पर दावते इस्लामी इंडिया डिपार्मेंट ने अस्पताल में वितरित किए फल

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 05 सितंबर 2025
मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन पर आज शुक्रवार को दावते-इस्लामी इंडिया डिपार्मेंट जीएनआरएस द्वारा 100 शैय्या अस्पताल एवं 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किए गयें। इसके साथ ही मौजूद लोगों ने अल्लाह से अमन चैन की दुआएं मांगी। . हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मोत्सव के अवसर पर आज शुक्रवार को दावते इस्लामी इंडिया डिपार्मेंट (जीएनआरएस) के द्वारा जिले के चिंचोली स्थित सौ शैय्या युक्त अस्पताल एवं स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को जाकर फल एवं पेयजल वितरित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के जनपद पदाधिकारी निगरान, हसन रजा अफ्तारी, हाफिज गुलजार, हाफिज अरमान, मोहम्मद रजा, मोहम्मद आजम,अमन राइन, अनस, तशन, निहाल अली, मोहम्मद शोएब, शाहरुख व समीर मोहम्मद आदि शामिल रहें।
 
				 
					 
					





