उत्तर प्रदेश

अक्सर बंद रहता है,बान ग्राम सचिवालय, जनता परेशान।बी.डी.ओ. झींझक बोले जांच कर होगी कार्यवाही।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम झींझक कानपुर देहात, ब्लॉक संवाददाता राजेन्द्र प्रताप सिंह।

एक तरफ योगी सरकार ग्राम सचिवालय के प्रति सकारात्मक रुख अख्तियार किए हुए है,वहीं कानपुर देहात के झींझक़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बान का ग्राम सचिवालय अक्सर ताला बंद मिलता है,जिससे ग्राम पंचायत की जनता को कठिनाइयों से गुजरकर अपने आधार कार्ड,राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड आदि प्रपत्र बनवाने के लिए भटकना पड़ रहा है, बान ग्राम पंचायत के वाशिंदों का कहना है,सचिवालय में नियुक्त पंचायत सहायिका के मनमाने रवैए से लोग परेशान है,जब भी सचिवालय जाओ तो उसमे ताला लगा मिलता है,। ग्राम पंचायत से संबधित कोई भी जानकारी या सरकारी योजनाओं के बारे में कुछ भी जानकारी भी नही मिलती,अपने प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए दर दर भटकना पड़ता है,ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा ग्राम सचिवालय सिर्फ ग्राम पंचायत की जनता के हित में बनाए गए,है,उसमे ग्राम पंचायत अधिकारी,पंचायत सहायिका का कार्यालय में बैठकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करना भी तो प्रथम कर्तव्य बनता है,लेकिन बान ग्राम सचिवालय में ऐसा कुछ नही होता है,। बान ग्राम पंचायत के नागरिकों द्वारा जब फोन से पंचायत सहायिका से सचिवालय बंद होने का कारण जाना गया तो उनका जवाब मिला कि मेरे पास बहुत कार्य है,कार्यालय बंद है,तो क्या हुआ, बंद कार्यालय होने पर क्या कार्य नही होते, इस संबध में जब ग्राम प्रधान शिवलता से बात की तो उन्होंने भी स्वीकार्य किया कि पंचायत सहायिका बिना बताए अनुपस्थित रहती है,पंचायत सचिवालय भी बंद रखती है,जिसकी सूचना ब्लॉक के अधिकारियों को दी जा चुकी है,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई,। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी झींझक़ आशुतोष शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेकर जांच करवाकर कार्यवाही की बात कही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button