पूर्व प्रत्याशी अंकित सिंह परिहार के द्वारा गांव- गांव पीडीए पंचायत बैठक आयोजित हुई।

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्र 166 भगवंतनगर में अंकित सिंह परिहार के द्वारा निरंतर गांव -गांव में पीडीए पंचायतों के माध्यम से जन संवाद का क्रम जारी है। इसी क्रम में सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के गांव देवपुर अदनखेड़ा में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया।
पीडीए पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव, पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टंडन जी ने संबोधित करते हुए कहा की आज की राजनैतिक परिस्थितियों में समाजवादी विचारधारा ही देश के सभी वर्गों को आपस में एक दूसरे के साथ जोड़ते हुए, सभी को परस्पर विकास के अवसर देने के साथ सभी के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा कर सकती है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोंच के अनुरूप पीडीए पंचायतों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समाज के कमजोर वर्गों में एकजुटता पैदा करके सभी को साथ लेकर भारतीय जानता पार्टी के अत्याचारी शासन को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

अंकित सिंह परिहार ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा की विधानसभा क्षेत्र भगवंतनगर में पीडीए पंचायतों को हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक मिशन की तरह चला रहे हैं और इसे अनवरत रूप से चलाते हुए गांव गांव में हम समाजवाद विचारधारा की अलख जगायेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोग इस क्षेत्र में सभी के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करना अपनी पहली ज़िम्मेदारी मानते हैं। हमने हर स्थिति परिस्थिति में संघर्ष के बल पर आप सभी की सेवा के लिए हर स्तर पर कार्य किया है और जरूरत पड़ने पर चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े हम इस क्षेत्र में किसी के भी मान समान और स्वाभिमान के लिए किसी को भी झुकने नहीं देंगे।
गांव देवपुर अदनखेड़ा में पंचायत का संयोजन युवा शिक्षक एवं समाजसेवी सुनील कुमार यादव एवं देव शरण के द्वारा किया गया। सफल संचालन इंद्रसेन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव गुड्डू शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदरपुर कर्ण विजय यादव, विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव नारायण गौड़, रोशनलाल मास्टर, अरुणेंद्र यादव, उमेश चंद्र रावत पिंटू, शैलेन्द्र गुरुजी, अरुणेंद्र यादव, पूर्व प्रधान फूल सिंह, पूर्व प्रधान शत्रुघ्न, शैलेंद्र गुरुजी, राहुल सिंह चौहान,संतराम यादव,पिंटू वर्मा, कैलाश प्रजापति, विशम्भर यादव, गौरव वर्मा, आशीष यादव, नितिन यादव, दिलीप वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।