टोल प्लाजा मैनेजर व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गलत बैरियर लगाया जा रहा।

Breaking
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रग्घू खेड़ा के पास बैरियर लगाया जा रहा
उन्नाव-लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकवाबाद के सामने बनाए गए टोल प्लाजा को बाईपास कर निकलने वाले वाहनों से घाटा चल रहा। इसी वजह से टोल प्लाजा मैनेजर ने पीडब्ल्यूडी विभाग से भगवंत नगर- ऊंचगांव मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोकने की मांग की थी, जिसका विरोध करते हुए मनिकापुर प्रधान माजिद हुसैन व सरायमनिहार के प्रधान आशीष सिंह ने किया था।
विरोध के सुर प्रबल हुए तो भगवंत नगर के पास बैरियर नहीं लगा। मामले की संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी गौरांग राठी ने उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर आख्या मांगी है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भगवंत नगर- ऊंचगांव मार्ग को छोड़ कर लालकुंआ ऊंचगांव मार्ग पर बैरियर लगाने की कवायद शुरू कर दी। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पहले दौदापुर के पास बैरियर लगाना शुरू किया तो यहां भी स्थानीय लोगों के विरोध के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग को बैरियर उखाड़ना पड़ा। विभाग ने रग्घूखेड़ा के पास बैरियर लगाना शुरू किया आधा अधूरा काम शुरू होने की भनक मिलते ही स्थानीय निवासी स्वर्णिमा फिलिंग स्टेशन चंद्रिका बक्स परौरी प्रो0दुर्गेश सिंह भाकियू किसान यूनियन भानु गुट मंडल महासचिव डॉ0बृजेंद्र प्रताप सिंह (राजू) गौरव शुक्ला, जीतू तिवारी, मोनू मास्टर अमित पांडे किसान यूनियन युवा मोर्चा भानु जिला अध्यक्ष उन्नाव पवन शुक्ला व मजदूर मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह मंडल मीडिया प्रभारी कार्तिकेय दीक्षित शिवम आशीष रोहित तिवारी शैलूबाजपेई रोहित मिश्रा सहित सैकड़ो लोगों ने बैरियर लगाने को अनैतिक बताया। स्थानीय लोगो का कहना है कि बैरियर के लिए ऊंचागांव भगवंत नगर मार्ग चिन्हित किया गया है लेकिन स्थानीय लोगों को परेशान करने व व्यापार को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पीडब्लूडी विभाग द्वारा बैरियर लगाया जा रहा है।