पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने एक सप्ताह में 79 बहनों की शादी में आर्थिक मदद की।

*ग्लोबल टाइम्स 7*
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
*एक सप्ताह मे 79 बहनों की शादी मे मदद करके विधानसभा वासियो के सच्चे मसीहा बने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह*
भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो मे निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे दो दिनों मे 79 बेटियों की शादी मे मदद कर विधानसभा भगवन्तनगर मे हर गरीब जरूरतमंद का समय से मदद करके समाजसेवा मे पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्प फाउंडेशन ने लगातार प्रतिदिन पूरी विधानसभा क्षेत्र के हर गरीब हर जरूरत मंद की मदद करके विधानसभा वासियों का जीता दिल ,79 निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने मदद करके विधानसभा वासियों से गरीब जरूरत मंद की सेवा भावना का वचन पूरा किया
बीघापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बीघापुर ब्लॉक, सुमेरपुर ब्लॉक, सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक,के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो नरायनपुर,मनी खेड़ा, मुबारकपुर,संतनगर, गढ़ाकोला,मोहकमगंज,तुरकहा पनहन, भदिहा, दुर्जन खेड़ा, रुद्रपुर,देवराहार,लोची खेड़ा, बैदरा, गिरिजानगर,देवराहार,त्रिलोकपुर,दूली खेड़ा,लाल खेड़ा, जयराजमऊ, टेढ़ा,धानी खेड़ा, रछोलिया, कानपुर, खरौली, सिकन्दरपुर,खेसुवा, पाटन, बीघापुर, बिहार, मलौना, भदिहा, अरम,कल्याणपुर, अचलगंज, सुमरहा, कोइलिया खेड़ा, घोसरापुर,रामप्रसाद खेड़ा, भगवन्तनगर,अकवारा, मोहकमपुर,आदि दर्जनो गांवो मे निर्धन परिवार की बेटियों की शादी मे आर्थिक मदद करके आम जनमानस के सच्चे मसीहा बने पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह लगातार कमजोर लोगो की मदद के लिये जाने जाते है,पुष्प फाउंडेशन टीम लगातार पूरी विधानसभा में बेटियों की शादी जरूरत मंद परिवारों को ढूँढ़ ढूंढकर विभिन्न परिवारों की बेटी की शादी के मौके पर मदद करने का अपना वचन दोहराया,पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी अनुपस्थित मे अपने बड़े भाई मानवेन्द्र सिंह को जरूरत मंद परिवारो को अपनी पुष्प फाउंडेशन की वरिष्ठ टीम के साथ मांगलिक कार्य मे शरीक होने के लिए मौके पर भेजा पुष्प फाउंडेशन के सदस्यों ने परिवारो को आर्थिक मदद की व नवयुगल जोड़ी के सुखमय भविष्य की शुभकामनायें दी है पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा लगातार की जा रही मदद से विधानसभा वासियों को व हर जरूरत मंद परिवारो को उम्मीद की एक किरण मिली है मदद मिलने पर जरूरत मंद परिवार व क्षेत्रवासियों ने पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा मिली मदद पर खुशी जाहिर की है व ग्राम वासियो ने भी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गयी मदद की सराहना की है इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह,आर के सिंह मामाजी,मोनू पासवान, फूलचंद यादव,श्यामबाबू पासवान, सुरेंद्र यादव प्रधान, रमेश लोधी,जितेन्द्र मिश्रा, मोहम्मद सलीम,आशा देवी लोधी,मैनेजर सिंह,रामजी यादव,मो खलील, नूरजहां,सेनू यादव, रजनेश कुशवाहा,चन्द्रिका प्रसाद गौतम,आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे