उत्तर प्रदेश

दो मार्ग दुर्घटनाओं में दंपति सहित चार घायल   

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे एवं हाई-वे रोड पर हुई दुर्घटनाएं,घायल अस्पताल में भर्ती !                                           *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 18 अप्रैल 2025*                                              *#औरैया।*  सदर कोतवाली क्षेत्र बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की रात्रि हुई मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गयें। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह से दूसरी मार्ग दुर्घटना में आज शुक्रवार की दोपहर हाई-वे रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गयें। घायलों को निजी साधन से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।                                         .       जनपद फर्रुखाबाद थाना कमलगंज क्षेत्र के ग्राम मिर्जा का नगला निवासी मां के 40 वर्ष पुत्र राम शंकर अपनी 32 वर्षीय पत्नी गीता के साथ शुक्रवार की रात्रि करीब 8:45 बजे बाइक से जा रहे थे। औरैया कोतवाली क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक सवार उपरोक्त दंपति रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयें। दुर्घटना के घायल दंपति को बुंदेलखंड हाईवे  की एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसी तरह से दूसरी मार्ग दुर्घटना में शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से बाइक सवार औरैया दवा लेने आ रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड साई मंदिर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक सवार हिमांशु 18 वर्ष पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम धनऊपुर थाना अयाना जनपद औरैया एवं गांव का ही उनका साथी ऋषि 19 वर्ष पुत्र गुड्डू सिंह रोड पर गिरकर घायल हो गयें। दुर्घटना के दोनों घायलों को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उपचार किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button