किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी

औरैया
3.77 लाख का अवैध लोन: बैंक से अब 5.07 लाख का नोटिस
जीटी 7 रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो औरैया/ अजीतमल रिपोर्ट। 22 मार्च 2025
अजीतमल औरैया। अयाना थाना क्षेत्र के गांव रहटोली में एक बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फूलन देवी ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के एक व्यक्ति ने उनके पति को गुमराह कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया। आरोपी ने वर्ष 2014 में फूलन देवी के पति गिरेंद्र दोहरे को बैंक ले जाकर धोखे से उनके हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद उनके नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया। आरोपी ने धीरे-धीरे इस कार्ड से 3 लाख 77 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उन्हें बैंक से 5 लाख 7 हजार रुपए का नोटिस मिला। फूलन देवी ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से रुपए जमा करने को कहा, तो वह टालता रहा। आरोपी न केवल पैसे जमा करने से मना कर रहा है, बल्कि गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।