समस्त चिकित्सा पद्धतियों की जननी है प्राकृतिक चिकित्सा-डॉ योगेंद्र

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। शहर के औरैया इटावा मार्ग स्थित तिलक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को योग एवं प्राकृतिक प्रशिक्षक ने पंचम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न रोगों से निजात दिलाने के लिए प्रशिक्षित किया, साथ ही उन्हें खान-पान आदि के विषय में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने दिनचर्या को नियमित बनाने के लिए विशेष बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने छात्र- छात्राओं को योग आसन करके भी दिखाये।
स्थानीय तिलक इंटर कॉलेज में शुक्रवार को पंचम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से रोग ग्रस्त स्थिति में अन्य चिकित्सा पद्धतियों को अपनाने की सलाह देते हुए वरिष्ठ योग प्रशिक्षक व योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अनियमित दिनचर्या व गलत खान-पान की वजह से अमूमन लोग अवस्थिता के शिकार होकर असाध्य रोगों से पीड़ित देखे जा रहे हैं। ऐसी में शारीरिक और मानसिक रूप से अत्यधिक लोग मोटापा, मधुमेह, अनिद्रा व अवसाद की वजह से परिवार और समाज के लिए तकलीफ और तनाव का कारण बन रहे हैं। प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को शरीर और मन की एकरूपता के लिए नियमित योग अभ्यास के बारे में भी जानकारी देते हुए पादहस्तासन का अभ्यास करके स्वस्थ रहने की जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय दीक्षित सहित पीटीआई शिवेंद्र आदि शिक्षकों के अलावा एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थित रहे।