उत्तर प्रदेश

समाज सेवी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा हुआ होली मिलन सम्मान समारोह

समाजसेवी पुष्पेंद्र सिंह ने गांव व क्षेत्र वासियों को हर समस्या में मदद करने को कहा

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बिहार क्षेत्र के गांव निहाल खेड़ा पोस्ट धनकोली में विशाल जवाबी फाग का आयोजन एवं सम्मान समारोह समाजसेवी पुष्पेंद्र
प्रताप सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया विशाल जवाबी फाग के आयोजित कार्यक्रम में कोडरा बखत खेड़ा,धनकोली, देवराहार, नया खेड़ा,

इन चारों टीमो की एंट्री हुई आयोजित कार्यक्रम का संचालन मुन्नू मास्टर निहाल खेड़ा ने किया आयोजित कार्यक्रम के निर्णायक लालुसिंह मास्टर भटखेरवाऔर अध्यापक कवि भारत सिंह झगरपुर रहे समाजसेवी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा गांव क्षेत्र में कोई भी समस्या आती है तो उसका मैं तुरंत निस्तारण करवायेंगे निर्णायक भारत सिंह ने कोरडा बखत खेड़ा विशंभर सिंह प्रधानाचार्य100 अंक में 54 अंक देकर प्रथम स्थान घोषित किया तथा धनकोली मुन्नू सिंह की टीम ने 45 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही देवरा हार की टीम ने 43 अंक प्राप्त कर तीसरा प्राप्त कियाआयोजित कार्यक्रम में संयोजक तेज बहादुर सिंह प्रधानाचार्य, रामकुमार सिंह, मैनेजर सिंह, गंगा बख्श सिंह ,लोकेंद्र प्रताप सिंह, मानवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ,गुड्डू ,धर्मू ,रामू,प्रदीप ,शिवम, समस्त प्रधानगढ़ एवं बीडीसी क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button