दो पक्षों में हुआ विवाद इलाज के दौरान हुई युवक की मौत

Breaking
*बेला थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर का मामला* *-गत दिवस दो पक्षों में हुए विवाद में चले लाठी-डंडे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 06 मार्च 2025* *#बेला,औरैया।* प्रियंका पत्नी शैलेंद्र कुमार ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 2 मार्च शाम को 10.30 अपने घर में थी। उसी दौरान पड़ोसी श्यामू पुत्र दीवान दरवाजे पर आए और गालियां देने लगे। महिला के जेठ जितेंद्र के मना करने पर अनुज पुत्र बादाम श्यामू पुत्र दीवान व लक्ष्मी पत्नी दीवान लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट की। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुन हम लोग बाहर आए और अपने जेठ जितेंद्र को घर के अंदर कर दिया तो विपक्षियों ने मुझे और मेरी जेठानी रीता के साथ मारपीट की। ग्रामीणों के बीच बचाव करने के बाद मैं अपने जेठ को बेला के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गयें, तो डॉक्टर हालत नाजुक देख मना कर दिया। उसके बाद कानपुर लेकर गयें, जहां बीती रात्रि इलाज दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने शव को अपनी कस्टडी में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्चरी औरैया भेज दिया। थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।