खेलकूद प्रतियोगिता में यलो हाउस ने मारी बाजी

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 25 फरवरी 2025
*#अजीतमल,औरैया।* सोमवार को कस्बे में स्थित कान्हा इन्टर नेशनल अकादमी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि इटावा सांसद जितेन्द्र दोहरे ने विशिष्ट अतिथि समाज सेवी लाल जी शुक्ला के साथ फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सांसद ने इस अवसर पर कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से छात्रों में बुद्धि के साथ साथ शारीरिक विकाश भी होता है उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। जिसके बाद विद्यालय के ग्रीन, येलो, रेड एवं ब्लू हाउस के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। रिले रेस , सोटपुट लोंग जम्प, 800 मीटर दौड, 400 मीटर दौड़, 200 मीटर रेस, 100 मीटर रेस आदि में संयुक्त रूप से येलो हाउस ने प्रथम, ग्रीन हाउस एवं रेड हाउस ने द्वितीय तथा ब्लूहाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में ऑफ दा मैच रिले प्रतियोगिता में 4 × 100 मीटर में बालिका वर्ग में एलो हाउस की उर्वशी, बालक वर्ग में सहगल सेंगर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीश शुक्ला ने अपने शिक्षकों के साथ सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों एवं प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों को पारितोषक वितरण कर हौसला बढ़ाया इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।