उत्तर प्रदेश

भक्ति के बिना जीवन नीरस- पंडित स्वामी अक्षयानन्द महाराज


_*पट्टीठाकुर गांव में गणपति अर्चन एवं कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ*

*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम सहायल/लहरापुर, संवाददाता राकेश कुमार दुबे*

  विकासखंड सहार क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठाकुरगांव पूराकला के मजरा पट्टीठाकुर गांव निवादा में 27वां श्री रुद्र महायज्ञ व श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का सप्ताहिक आयोजन आज प्रारंभ हो गया है जिसमें आज प्रथम दिवस 21 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा निकालकर कथा का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात व्यास गददी का विधिवत पूजन आचार्यों द्वारा किया गया तथा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भी हुआ नित्य रुद्राभिषेक प्रातः 8:00 बजे से अजीतमल औरैया से पधारे पंडित मृत्युंजय त्रिपाठी,नवीन महाराज द्वारा किया जाएगा और अपराहन 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नित्य श्रीमद् भागवत कथा हरिद्वार से पधारे स्वामी अक्षयानंद महाराज द्वारा रसपान कराई जाएगी एवं नित्य श्री राम कथा प्रवचन रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चित्रकूट से पधारे पंडित लक्ष्मण दास महाराज द्वारा सुनाई जाएगी व पथ प्रेरक दंडी स्वामी अच्युतानंद सरस्वती ज्योर्तिमठ बद्री नारायण हिमालय से आए हुए हैं कथा प्रवचन विराम एवं पूर्णाहुति 28 फरवरी 2025 को और 1 मार्च को साधु सेवा व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा तथा प्रसाद पाने की पुरजोर अपील भी ग्राम वासियों ने की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button