बुढ़िया महरानी क्रिकेट क्लब द्वारा नवदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

उन्नाव
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव पाटन तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन के अंतर्गत ग्राम खरगवन खेड़ा मजरे चैनपुर में जय मां बुढ़िया महरानी क्रिकेट क्लब द्वारा नौ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें क्षेत्र व गैर जनपद की लगभग 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है निर्धारित 10 ओवर के क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को समाजसेवी मुख्य अतिथि सूरज सिंह चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से भी परिचय प्राप्त किया तथा अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिकता तथा बौद्धिक विकास होता है खेल जीवन के लिए अति आवश्यक है खिलाड़ियों से अपनी पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ खेल खेलने की बात कही तथा सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन भी किया।
कार्यक्रम को शिववीर सिंह- वीरू ने संबोधित करते हुए कहा ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है छोटे-छोटे आयोजनों से ही बड़े स्तर पर लोगों को जाने का अवसर प्राप्त होता है। प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें ऐसे ही छोटे-छोटे आयोजन के माध्यम से तरासने की जरूरत है। क्रिकेट का उद्घाटन मैच भीतरी व कोरवां के मध्य खेला गया। कोरवा क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर के खेल में भितरी की टीम ने 72 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरवा की टीम ने सात ओवर में पांच विकेट होकर 6 विकेट से प्रतियोगिता को अपने नाम किया सर्वाधिक 30 रन कोरवां के पठान ने बनाए। समिति द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य तिथियों का समिति द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सूर्यपाल सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, शिव बहादुर सिंह ,बिन्नू सिंह, अंकित सिंह, तनिष सिंह, अरुण प्रताप, सूरज सिंह, आदि सहयोगी लोग उपस्थित रहे।
