उत्तर प्रदेश

आउट सोर्सिंग कर्मचारी भुखमरी की कगार पर


*पांच माह से नही मिला वेतन, महा संघ ने दिया ज्ञापन*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 2 जनवरी 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  जनपद के विद्यालयों में शासन स्तर से 14 आउट सोर्सिग कर्मचारियों की नियुक्ति अगस्त 2024 में हुई थी, किन्तु लगभग चार माह बीतने के बाद भी इनको आज तक मानदेय नही मिल सका, जिसके चलते आउट सोर्सिंग कर्मचारी भुखमरी की कगार पर पहुच गए हैं। इनकी पीड़ा को शिक्षणेत्तर कमर्चारी महा संघ ने संगठन लेकर  सयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला ने ज्ञापन देकर शीध्र वेतन दिलाये जाने की माँग की है।उत्तम कुमार शुक्ला के साथ प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार अगिहोत्री, संरक्षक श्री नारायण दुबे, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के उत्तर प्रदेश के संरक्षक रमाकांत द्विवेदी, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button