अतीक व अशरफ हत्याकांड के दृष्टिगत रसड़ा पुलिस अलर्ट

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT0034
रसड़ा (बलिया) माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात प्रयागराज में मेडिकल हेतु ले जाते समय आल्विन अस्पताल के सामने हत्या कर दिये जाने से सुरक्षा के दृष्टिगत रविवार को सबेरे से ही रसड़ा पुलिस पूरी अलर्ट रही। एसडीएम सदानंद सरोज व क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी के साथ में प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक क्राइम निहाल नंदन की संयुक्त टीम द्वारा नगर के सभी क्षेत्रों में भ्रमण व रूट मार्च कर जनता को शांति एवं सद्भाव बनाये या रखे जाने की अपील की। पुलिस नगर सहित क्षेत्र के सभी गांवों के चप्पे चप्पे पर तैनात रही। पूरे दिन किसी भी अप्रिय घटना या अनहोनी न हो ख्याल के रख, भीषण गर्गर्मी तप्ती धूप में भी पुलिस की टीम नगर का भभ्रमण करती रही।
चित्र परिचय – रसड़ा में एसडीएम व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सतकर्ता बरती पुलिस टीम।