निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन!

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 09 दिसंबर2024*
*#अजीतमल,औरैया।* सोमवार को ब्लॉक खंड के इंग्लिश मीडियम स्कूल डेरा बंजारन में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आशीर्वाद नेत्र परीक्षण केंद्र साईं हॉस्पिटल कानपुर द्वारा किया गया।जिसमें दो दर्जन के अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारकों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की जांच के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत रूरूआ के इंग्लिश मीडियम विद्यालय डेराबंजारन में आशीर्वाद नेत्र परीक्षण केंद्र कानपुर बर्रा 2 स्थिति साईं हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ ओमकार और उनके सहयोगी कमल कुमार द्वारा लोगों की जांच की गई, जिसमें जांच के उपरांत चार लोग चंद्रभान,विकास,उर्मिला और अरविंद को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई।इन सभी लोगों को डॉक्टरों द्वारा साईं हॉस्पिटल कानपुर में निःशुल्क ऑपरेशन की सलाह दी गई।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रताप ,प्रधानाध्यापक शशांक सैनी सहित ग्रामीण मौजूद रहें।