सिकंदरा तहसील क्षेत्र भट्टो की चिमनी काला धुआं निकालकर फैला रही है पर्यावरण प्रदूषण।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
3 मार्च 2023
जिले का पर्यावरण प्रदूषण विभाग कार्रवाई करने में आखिर क्यों बना उदासीन।
सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के दर्जनों भट्टा मालिकों द्वारा नियमों को ताक में रखकर खुलेआम पर्यावरण प्रदूषण चिमनियों के द्वारा काला धुआं धड़ल्ले से फैला रहे हैं। जिससे किसानों के खेतों में खड़ी फसलों पर को प्रभाव पड़ रहा है। जबकि वहीं पर फलों के राजा आम की फसलो के बोर प्रभावित होने के कारण पैदावार गिरने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो गई है। प्राप्त खबरों के अनुसार प्रदेश की सरकार एक तरफ प्रदूषित वातावरण से मुक्त कराने ही तो अभियान चला रही है वहीं पर नियमों को ताक में रखकर सिकंदरा तहसील क्षेत्र के दर्जनों भट्टा मालिकों द्वारा खुलेआम चिमनी के माध्यम से प्रदूषित काला धुआं धड़ल्ले से फैलाया जा रहा है। जिसके कारण खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ायी रही है। उल्लेखनीय है क्या जिले का प्रदूषण विभाग कार्रवाई करने में सक्षम होगा। अन्यथा इसी तरीके से पर्यावरण प्रदूषित करने का धंधा चलता रहेगा।






