उत्तर प्रदेश

सेवा काल के दौरान सभी अपनी भूमिका का जन सेवक के रूप में करें निर्वहन!


*सेवा निवृत्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की सेवा के दौरान किए गए कार्यों की समाज हित में होती है महती भूमिका*

*कार्य के लिए आने वालों का अधिकारी/ पटल सहायक सम्मान जनक व्यवहार करते हुए मामलों का करें निस्तारण*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 12 नवंबर 2024*
*#औरैया।*  आज मंगलवार 12 नवंबर को जिलाधिकारी डॉ०  इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में गत वर्ष 17 दिसम्बर 2023 को आयोजित पेंशनर्स दिवस में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित मामलों का निस्तारण नियमानुसार समयबद्धता के साथ पूर्ण करें/कराये ताकि सेवानिवृत्त हुए वृद्धजनों को एक ही कार्य के लिए बार-बार परेशान न होना पड़े और लंबित प्रकरण निस्तारित हो सके और उन्हें प्राप्त होने वाली धनराशि आदि का भुगतान मिल सके।
  जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पत्रावलियों को लंबित रखने की प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया कि किसी भी प्रकरण में नियुक्त प्राधिकारी द्वारा प्रेषित पत्रावली का निस्तारण ससमय किया जाए, जिससे पत्रावली के निस्तारण में अनावश्यक विलंबन न हो और संबंधित को उसके लिए इंतजार न करना पड़े। उन्होंने पेंशनर्स से संबंधित बैठक की विधिवत पत्रावली तैयार न किए जाने पर संबंधित कोषागार कर्मचारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगाह किया कि भविष्य में पुनरावृत्ति पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा विभाग के लंबित वित्तीय कार्यों में विभागीय कर्मचारी द्वारा पत्रावलियों के निस्तारण में अनावश्यक रूप से विलंब किए जाने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि भविष्य में किसी भी प्रकरण को बिना किसी उचित कारण के लंबित न रखा जाए। उन्होंने कलेक्ट्रेट/ राजस्व विभाग से संबंधित 42 लंबित पत्रावलियों/प्रकरणों को आगामी 30 नवंबर तक प्रत्येक दशा में नियमानुसार निस्तारण कराने के साथ-साथ आस्वस्त किया कि अन्य प्रकरणों को भी शीघ्रता से विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कार्यवाही कराते हुए निस्तारण कराया जाएगा।
  उन्होंने कहा कि जन सेवक के रूप में कार्य करने वाले लोगों की किसी न किसी रूप में समाज हित में महती भूमिका होती है और यदि सेवा निवृत्त के उपरांत वह अपने कार्य के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो और उन्हें उचित सम्मान भी न मिले तो यह पीड़ा असहनीय होती है इसलिए हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि जनसेवक के रूप में कार्य करने का जो दायित्व/जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आगंतुक का सम्मान करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) महेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के सहायक पटल/ सहायक व पेंशनर्स आदि उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button