वित्तविहीन कॉलेजो के स्टाफ की प्रमाणित सूची उपलब्ध कराने की मांगमाध्यमिक

माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट ने सोंपा ज्ञापन
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 28 सितंबर 2024 औरैया, शासन स्तर पर वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा शर्तें लागू करने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से लगातार पहल की जा रही है। मांगे पूरी करने को लेकर वितरण विद्यालयों के प्रधानाचायों और शिक्षकों की प्रमाणित सूची उपलब्ध कराने की मांग को लेकर संगठन ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुटके जिला अध्यक्ष उमाकांत दीक्षित, संरक्षक प्रेम नारायण दुबे प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्ण मोहन उपाध्याय व अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता से मिला। इस दौरान संगठन की ओर से वित्त विहीन कॉलेज में कार्यरत प्रधानाचार्यो और शिक्षकों की प्रमाणित सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। संगठन की ओर से दिए गये ज्ञापन में बताया गया है कि अगर कार्यालय में सूची उपलब्ध न हो तो सभी कॉलेज से मांग कर उसे प्रमाणित कर संगठन को उपलब्ध कराया जाए, जिससे वित्तविहीन शिक्षकों की लड़ाई शासन स्तर पर लड़ी जा सके। माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट लगातार वित्तविहीन शिक्षकों की लड़ाई शासन स्तर पर लड़ता रहा है और वित्तविहीन शिक्षकों को हक दिलाना संगठन की प्राथमिकता है। इस मौके पर संगठन के जिला कोषाध्यक्ष आनंद पाठक व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहें।