उत्तर प्रदेश

फफूँद ककोर मार्ग पर स्थित दुकानों में हुई घटना

उत्तर प्रदेश

*चोरों ने दुकानों से बिजली का सामान व गेंहूँ किया चोरी*

 

*फफूँद ककोर मार्ग पर स्थित दुकानों में हुई घटना

*जीटी -7, ओमकैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट, 23 अगस्त 2024*

*#फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के ककोर मार्ग पर सड़क किनारे बनी दुकानों में गुरुवार रात चोरों ने धावा बोलकर एक टेंट हाउस और एक गल्ले की दुकान मे चोरी कर ली। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

फफूंद थाना क्षेत्र के माखनपुर निवासी योगेश राजपूत की फफूंद ककोर मार्ग पर दखलीपुर गांव के पास पांच दुकानें बनी हुई है। उन्हीं में वह टेंट की दुकानें किये हैं। उनकी ही एक दुकान में गांव दखलीपुर निवासी शैलेश प्रताप गल्ले का काम करते हैं।गुरुवार की शाम सात बजे दुकानें बंद कर दोनो लोग अपने घर चले गए रात किसी समय अज्ञात चोर योगेश और शैलेश की दुकान के शटर बेलचे से टेंढे करके दुकान में घुस गये और योगेश की दुकान में रखा डेकोरेशन का कुछ सामान और शैलेश की दुकान में रखी गेहूं कुछ बोरियां चोरी कर ली। चोरों ने तीन दुकानों मे चोरी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह दुकानदार दुकानें खोलने पहुंचे। सड़क किनारे दुकानों में चोरी की घटना सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जानकारी की। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button