डीएम ने आवासीय व्यवसायिक क्रय-विक्रय भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा *26 अप्रैल 2024* #औरैया। जिलाधिकारी ने बिधूना तहसील क्षेत्र के दो गांवों में आवासीय व व्यावसायिक क्रय विक्रय की गई भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर स्टांप पत्रों की जांच पड़ताल कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने शुक्रवार को तहसील बिधूना के बैसोली देहात में आवासीय/ व्यवसायिक तथा पुर्वा राजा मौजा पाता में आवासीय क्रय-विक्रय की गई भूमि का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा विक्रय पत्र के साथ संलग्न किए गए स्टांप पत्रों को भी जांचते हुए कहा कि भूमि कि मालियत पुनः जांच कराते हुए संलग्न किए गए स्टांप पत्रों के मूल्य को देखा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा यदि नियमानुसार निर्धारित मूल्य के अनुरूप स्टांप पत्रों में कमी पाई जाएगी तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, तहसीलदार रणवीर व लेखपाल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।