उत्तर प्रदेश

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत’ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए

किया जागरूक जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रमुख संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 23अप्रैल,2024 .औरैया।* मंगलवार 23 अप्रैल जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के दिशा निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सर्वोदय इंटर कॉलेज शाफर, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार, श्री नारायण असजना, श्री गुलजारी लाल बालिका इंटर कॉलेज फफूंद, जिला पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरैन, किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर, इन्दिरा गांधी विद्यालय दिबियापुर, श्री सच्चिदानंद जन सहयोगी इंटर कॉलेज लहरापुर, जनता इंटर कॉलेज असैनी, आदि में आम जन में मतदाता जागरूकता के लिए हस्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसके माध्यम से आम जन में अपने मताधिकार के लिए जागरूकता आए और वह आगामी 13 मई को संपन्न होने वाले मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान प्रतिशत बढ़ाकर एक अच्छे और मजबूत लोकतंत्र के सहभागी बने। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्वयं अपने परिवार व आस/ पड़ोस के मतदाताओं को जागरुक कर मतदान के लिए प्रेरित करने को भी कहा गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button