देर शाम को टप्पेबाजों ने युवती की 25000 की रकम से भरा बैग उड़ाया

देर शाम हुई घटना से लोगो मे दहशत
तिराह मुरादगंज पर सरेशाम हुई घटना
*जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। *20 अप्रैल 2024* फफूंद औरैया।,
नगर के मुख्य तिराह पर सरेशाम टप्पेबाजों ने एक मिठाई की दुकान पर दही खरीदने गई युवती का साइकिल पर रखा बैग पार कर दिया,पैसे देकर जैसे ही युवती साइकिल के पास आई तो बैग गायब देख उसके होश उड़ गए बैग में 25 हजार की नकदी और अन्य सामान था।काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
नगर के फफूंद में गांव उजीतीपुर निवासी आरती शनिवार की शाम मुरादगंज तिराह से साइकिल द्वारा अपने घर जा रही थी।तिराह के पास ही एक मिठाई की दुकान पर वह अपना पिट्ठू बैग साइकिल के केरियर पर फांसकर दही खरीदने लगी इसी बीच अज्ञात टप्पेबाज उसके बैग को ले उड़े दही लेकर युवती साइकिल के पास आई तो बैग गायब देख उसके होश उड़ गए दुकानदार को बताने के बाद युवती ने अपने फोन से परिजनों को सूचना दी मौके पर परिजन और ग्राम प्रधान पति व कस्बे के लोग इकट्ठा हो गए काफी देर तक पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची जिसके बाद टप्पेबाजी की खबर शोशल मीडिया पर वायरल हुई तब जाकर पुलिस तिराह पर पहुंची और युवती से घटना की जानकारी की पीड़िता ने बताया की बैग में लगभग 25 हजार की नकदी ए टी एम कार्ड और अन्य सामान था पुलिस युवती को थाने बुला ले गई जहां पीड़िता ने तहरीर दी है।सरेशाम हुई टप्पेबाजी की घटना से नगर में दहशत फैल गई है।थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया घटना की जांच की जा रही है आसपास लगे कैमरों को देखा जा रहा है।