उत्तर प्रदेश

धूमधाम से मनाई गई ईद मस्जिदों में अदा की गई नमाज

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

ईद का पर्व कंचौसी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। त्योहार को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त थी। लोगों ने नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद दी। क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। एक महीने की इबादत के बाद ईद पर सुबह से ही मस्जिदों में रौनक दिखी। इस मौके पर पुरवा महिपाल, मधवापुर, लहरापुर सहित अन्य मस्जिदों में आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर या फिर हाथ मिलाकर ईद की बधाई देते दिखे। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। मस्जिद परिसर के बाहर मेला का नजारा दिख रहा था। जहां बच्चे आइसक्रीम, गुब्बारा आदि खरीदारी करने में मशगूल दिखे। इस मौके पर सलीम ख़ान, बल्लू खान, महबूब अली, छोटे खान, राशिद खान, झल्लू खान सहित सैकड़ों की संख्या में इबाददतगीर मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button