आपसी रंजिश को लेकर भोगनीपुर, कोतवाली क्षेत्र में चले लाठी डण्डे
हलधरपुर, हीरापुर, रनिया ,प्रहलादपुर व भोगनीपुर में लाठी डंडी कुल्हाड़ी से मारपीट कर किया घायल
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
सचिन शुक्ला
भोगनीपुर
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात की भोगनीपुर तहसील की कोतवाली भोगनीपुर थाना क्षेत्र के भोगनीपुर गांव में दो जगह हलधरपुर हीरापुर प्रहलादपुर व रनिया डेरा गांव में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई कई जगह कुल्हाड़ी लगने से घायल हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल के बाद कानपुर हैलट रिफर किया गया है lभोगनीपुर निवासी ममता पत्नी प्रदीप कुमार ने बताया कि पड़ोसी अमर सिंह विनय आलोक वह विशाल पुत्र विनय खेती के विवाद को लेकर घर पर आ गए और गाली गलौज करने लगे मना करने पर अमर सिंह विनय आलोक व विशाल ने लाठी-डंडों से मारपीट कर ममता को घायल कर दिया lवही भोगनीपुर में दूसरी जगह लल्ली की पत्नी ने बताया कि पड़ोसी रोहित व शरद आपस में गाली गलौज मारपीट कर रहे थे जब उसने रोहित को गाली देने से मना किया तो रोहित ने लल्ली की पत्नी को धक्का दे दिया जिससे वह गिर गई और रोहित व शरद में मारपीट होने लगी पीड़िता ने भोगनीपुर थाने में तहरीर दी है। वही हलदर पुर निवासी विपिन तिवारी पुत्र रासबिहारी तिवारी ने बताया कि उसके भाई कुंजबिहारी तिवारी से खेती का विवाद चल रहा है कई बार उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी के यहां आवेदन देकर बंटवारे के लिए मांग रखी थी दोनों भाइयों के बीच खेती बंटवारे का विवाद चल रहा है विपिन तिवारी ने बताया कि उसकी लड़की साक्षी तिवारी ड्यूटी करके घर की तरफ आ रही थी तभी भाई कुंजबिहारी तिवारी ने गाली गलौज करने लगा जब पुत्री साक्षी तिवारी ने मना किया तो कुंज बिहारी तिवारी ने कुल्हाड़ी से साक्षी को मारकर घायल कर दिया ।साक्षी को सरकारी अस्पताल पुखरायाॅ के बाद हैलट रिफर किया गया है। वही हीरापुर निवासी राम सती पति-पत्नी लाखन सिंह ने बताया कि पड़ोसी भोला वह बुरी पुत्री रईसुद्दीन वह मुन्नी आपसी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर रहे थे जब मना किया तो मां मुन्नी ने मारपीट कर राम श्रुति को घायल कर दिया वह बचाने आई उसकी लड़की की भी पिटाई कर दी। राम स्ती व उसकी पुत्री ने भोगनीपुर थाने में तहरीर दी है। वहीं भोगनीपुर थाना क्षेत्र के प़हलादपुर निवासी मुनीम नायक की पत्नी महादेवी ने बताया कि वह बाजरा के खेत में फसल काट रही थी सभी गांव का ही निवासी सुग़ीव पुत्र विश्वनाथ आ गया और अकारण गाली गलौज करने लगा जब मना किया तो सुग्रीव ने लाठी से महादेवी की पिटाई कर दी बुरी तरह घायल महादेवी ने थाने में फरियाद लगाइए वहीं थाना क्षेत्र के रनिया डेरा निवासी रोहिणी पुत्री लाखन ने बताया कि उसकी शादी पिलखनी गांव निवासी अजीत पुत्र शिवनाथ के साथ हुई थी उसके एक लड़की 3 वर्ष वह एक लड़का 1 वर्ष का है अजीत आए दिन रोहिणी की मारपीट करता रहता है रोहिणी ने जब शिकायत अपने पिता लाखन से की तो सभी लोग मिलकर पंचायत करने गए वहां अजीत ने भी सब की पिटाई कर दी और मारपीट कर रोहिणी को घर से निकाल दिया रोहिणी अपने दोनों बच्चों को लेकर रनिया डेरा गांव आ गई शनिवार को शाम अजीत चुपचाप रनिया डेरा गांव में गया और रोहिणी के दोनों पुत्रों को चुपचाप उठा ले आया जब रात तक दोनों पुत्रों को पता नहीं चला तो रोहिणी ने भोगनीपुर थाने में तहरीर दी है भोगनीपुर थाने के कोतवाल अजय पाल सिंह ने बताया कि प़ाथंना पत्र मिला है जांच की जा रही है।