उत्तर प्रदेश

मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर जनकपुर में श्री राम कथा आयोजन

अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर

बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर जनकपुर में नव दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन प्रारम्भ कलश पूजन में हजारों महिलाओं का भीड़ रही कार्यक्रम संयोजक महंत योगी श्री मिथिलेश नाथ महराज जी, कथा वाचक युवा संत मूर्ति सर्वेश जी महाराज ,आयोजक डा0 धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू जी ने माताएं बहनें को चुनरी भेंट कर कलश यात्रा शुभारंभ किया एवम रात्रि 7 बजे से कथा प्रारंभ हुआ इस अवसर पर श्री राम कथा सेवा समिति अध्यक्ष सिद्ध नाथ कनौजिया( सुनील) , पुजारी प्रदीप पांडेय , अरुण गुप्ता ,शिवम मिश्रा ,लाले यादव, संतोष कमलापुरी, चयन राय, प्रमोद कनौजिया , पप्पू मिश्रा , अजय अनुपम आदि कार्यक्रम सहयोगी रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button