स्वास्थ्य

जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों ,अवैध नर्सिंग होमों तथा पैथोलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग का सघन जांच अभियान

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क बलरामपुर लखनऊ उत्तर प्रदेश

छापा मारती स्वस्थ विभाग की टीम

बलरामपुर. जिला अधिकारी बलरामपुर के निर्देश पर जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों ,अवैध नर्सिंग होमों तथा पैथोलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में बिना किसी डिग्री के झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है इसको लेकर जिला अधिकारी महोदय अत्यंत सख्त एवम कठोर है । ऐसे बिना डिग्री धारक डॉक्टरों द्वारा मरीजों जीवन के साथ यदि खिलवाड़ किया जाता है तो जिला अधिकारी का सख्त निर्देश है कि उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इसी के क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने चमरूपुर में अवैध रूप से संचालित मां हेल्थ क्लिनिक , न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड जच्चा बच्चा केन्द्र मनकापुर रोड लालगंज उतरौला में बिना पंजीकरण , बिना किसी डिग्री के इलाज किया जा रहा था। जिसे सीज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button