उत्तर प्रदेश

आज महामूर्ख की उपाधि से नवाजे गये “औरैया रत्न” आनन्द

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
26 मार्च 2024

#औरैया।

सोमवार 25 मार्च की शाम 4 बजे फूलगंज मैदान औरैया में विगत कई बरसों की भांति दिन सोम रंग-बिरंगी होली पर्व के अंतर्गत हंसी-ठिठोली व स्वस्थ मनोरंजन से परिपूर्ण आयोजित महामूर्ख सम्मेलन में महामूर्ख सम्मेलन कमेटी, औरैया द्वारा समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया के संस्थापक एवं “औरैया रत्न” आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट को “महामूर्ख” व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी व शिक्षक नीरज चौधरी को “विशिष्ट महामूर्ख” की उपाधि से नवाजा गया, महामूर्ख सम्मेलन वर्ष-2023 में महामूर्ख की उपाधि से नवाजे गये शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. जी.एन. अग्रवाल द्वारा नए महामूर्ख वर्ष-2024 को विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया गया, कार्यक्रम का मनोरंजक पूर्ण सफल संचालन शिक्षक प्रशांत अवस्थी ने किया, वर्ष भर लोगों को इंतजार कराने वाले मनोरंजन से भरपूर पसंदीदा कार्यक्रम में शहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। महामूर्ख सम्मेलन में समिति समिति बनाई गयी। इस मौके पर प्रमुख रूप से आयोजकगण हरगोविंद तिवारी व अमरनाथ बिश्नोई के साथ ही राजीव चड्डा, राधेश्याम शुक्ल, पुष्पक शुक्ल, आनंद कुशवाहा, श्याम कुमार चौबे, अजय अंजाम, फाग टीम के साथ ओम प्रकाश ओझा आदि रहे। समाज व शहर के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ढेर सारी बधाइयां प्रेषित की हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button