उत्तर प्रदेश
भारी मात्रा मे टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक पकड़ा।चंद पैसों के लिए सेहत के साथ कर रहे हैं खिलवाड़

इमरान अहमद सिद्दीकी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश प
स्योहारा बिजनौर ।
नकली नमक बिकने की सूचना पर टाटा कंपनी से अजय कुमार पइन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ध्रुव सिंह ने यहां मिल चौराहे पर जीशान पुत्र अनीस अहमद
नदीम पुत्र रईस अहमद की दुकान से भारी मात्रा में टाटा कंपनी के नाम से बिक्री के लिए रखे नमक को बरामद किया है। नकली नमक में दोनों दुकानदारों को टीम पुलिस थाने ले गई खबर लेकर जाने तक कानूनी कार्रवाई की जा रही थी टीम में मौजूद टाटा नामक कंपनी के जांच अधिकारी अजय कुमार ध्रुव सिंह उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव हेड कांस्टेबल अक्सर खान मौजूद रहे