पति सहित महिलाओं को भी मारपीट कर किया घायलआए दिन करते रहते हैं झगड़ा नहीं है कानून का कोई डर

इमरान अहमद सिद्दीकी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
स्योहारा बिजनौर। अपने और पति के साथ हुई मारपीट की एक तहरीर प्रार्थिनी ने पुलिस को देते हुए बताया कि फातमा पत्नी जाहिद निवासी ग्राम किवाड़ की रहने वाली है दिनांक 10.03.2024 की रात्रि 8:00 बजे मेरे पति
जाहिद जंगल से घर आये थे की हम दोनों पति-पत्नी आपस में बातचीत कर रहे थे इसी दौरान
शाहने आलम पुत्र खुर्शीद व शहनाज़ पत्नी खुर्शीद व कशिश, पुत्री शाहने आलम निवासीगण
किवाड़ एकराय होकर मेरे घर पर गंदी गंदी गाली गलौच देते
हुए आ घुसे और मेरे पति को बुरी तरह लात घुसो व लाठी डंडो से मारना पीटना शुरू कर
दिया और जब मैं अपने पति को बचाने गयी तो उपरोक्त लोगो ने मेरे साथ भी मारपीट की है
हम दोनो पति-पत्नी का शोर शराबा सुनकर मेरी जेठानी शबनम पत्नी शाहिद हमे बचाने आई
तो उपरोक्त लोगो ने इनके साथ भी मारपीट के है मारपीट के दौरान हमे काफी गुम चोट आई
है मारपीट के दौरान मेरे लगे से सोने की एक चेन भी गुम खो गयी है हमने बात आगे न बढ़ाने
की वजह से कोई कार्यवाही कल नही की थी
दिनांक 11-03-2024 की सुबह से ही ये सभी लोग हमे काफी गंदी गंदी गालिया देते
हुए हमारे घरो पर पथराव कर रहे है और लडाई, झगडा करने को तैयार बैठे है श्रीमान जी ये
लोग हमारे परिवार से काफी रंजिश रखते है ये लोग काफी लडाई, झगड़ालू शातिर व् मुहजोर
किस्म के व्यक्ति है और इन लोगो ने मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रही है भविष्य में
मेरे पति के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार उपरोक्त लोग ही होंगे।
प्रार्थनी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।