कृष्णा मेडिकल स्टोर देवीपुर में शिव भगवान का किया गया विशाल भण्डारा

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात के अंतर्गत देवीपुर चौराहे में कृष्णा मेडिकल स्टोर पर किया गया शिव भगवान का भण्डारा। भण्डारे में सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। हर साल महाशिवरात्रि को होता है भण्डारा । देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि में भगवान शिव की पूजा अर्चना बहुत धूमधाम की जाती है
भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा से सभी के मनोरथ कार्य पूर्ण हों, सृष्टि का कल्याण हो।
हर हर महादेव के लगे नारे
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि।तन्नो रुद्रः प्रचोदयात॥*
भावार्थ: ॐ हम देवों में सबसे महानतम, पुरुषोत्तम, देवाधिदेव महादेव का ध्यान करता हूं.
भगवान शिव हमें बुद्धि का आशीर्वाद दे और और सच्चे ज्ञान से पोषित करें,जय श्री महाकाल भण्डारे के कार्यक्रम में श्री तारबाबू यादव, रामेन्द सिंह उर्फ़ रजनू, भोला गुप्ता पत्रकार, शिवशंकर पत्रकार, अखिलेश यादव, सुरेश यादव बउआ लाला, किशन हलवाई, रमाकांत, श्रषिता, रचना, पूजा,कृष्णा , शुभ, कुन्नू और राम कुमार, अन्य लोग मौजूद रहे ।