लखनऊ

नरवल में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हिमांशू मिश्रा, जीटी 7 न्यूज नेटवर्क

कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र के टौंस चौराहा के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था में प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवल कस्बा निवासी अजय कुमार सैनी (35) वर्षीय जो फिजिक्स और मैथ एक प्राइवेट विद्यालय में और खुद की कोचिंग सेंटर न्यू स्टार एरुडाइट क्लासेज नरवल टैंपू स्टैंड के पास पढ़ाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। गुरुवार को विद्यालय से पढ़ाकर अपनी बाइक से नरवल को जा रहे थे तभी टौंस चौराहा के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर उछल कर गिर गए। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना देखा तो मौके पर पहुंचकर घायलावस्था में एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। घटना की खबर परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुराल हाल है। बता दें कि अजय कुमार अपने पीछे पत्नी शकुंतला और 10 वर्ष का बेटा अर्नव को छोड़ गए।

इस सम्बंध में नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर दी जाती है तो पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button