लखनऊ
शिमला आश्रम जादेपुर धस्सा में 28 वां श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पांचवा दिन,

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क कानपुर नगर
शिवराजपुर ।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा जादेपुर गांव निकट शिमला आश्रम में 28 वा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवम प्रवचन का कथा वाचक उमेश चैतन्य जी महाराज के श्रीमुख से शुभारंभ हुआ, जिसमें आज कथा का पांचवा दिन है ।
बताना है विगत कई वर्षों पूर्व ग्रामीणों के द्वारा उमेश चैतन्य जी महाराज अपने मुखार बिंदु से कथा ज्ञान यज्ञ और प्रवचन कहने आए थे । ग्रामीणों का बहुत प्रेम स्नेह पाकर और ग्रामीणों के निवेदन पर यही रूक गए और वो यही कुटिया बनाकर रहने लगे और महाराज जी द्वारा उस कुटिया को शिमला गुफा आश्रम नाम दिया गया तबसे लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और प्रवचन होता है जिसका क्षेत्र और ग्रामीणों के श्रोता मंत्रमुग्ध होकर रसपान करते है ।