लखनऊ

नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार कर अभियुक्त फरार

ग्राम मधवापुर की दिल दहलाने वाली घटना।

पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश जारी।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।

दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर में एक सनसनी खेज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।मधवापुर थाना दिबियापुर निवासिनीइस गांव की निवासिनी ने थाना दिबियापुर जाकर लिखित तहरीर दी है जिसमे यह उल्लेख किया गया कि दिनांक19/2/2024 को उसकी 12 वर्षीय पुत्री प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी, जब विद्यालय में लंच का समय चल रहा था उसी समय इसी गांव का निवासी पप्पू पुत्र ना मालूम विद्यालय में आया और मेरी पुत्री को बुलाकर कहा कि खिचड़ी मुझे भी खिलाओ मैं तुमको रूपये दूंगा और बहला फुसलाकर स्कूल के पीछे ले गया और कुकर्म किया ।किसी तरह जब बच्ची घर पहुंची तो उसके कपड़े खून से लथपथ थे। और उसने पूरी घटना रो रो कर बताई।प्रार्थिनी ने थाना दिबियापुर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।पास्को की धारा के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रार्थीनी ने बताया की उसकी बच्ची दिमाग से कमजोर है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना इंचार्ज दिबियापुर मुकेश कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा दविश जारी है शीघ्र ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button