12 फरवरी को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बलरामपुर के पांच शाखों पर एक मुफ्त समझौता/ रिकवरी कैंप का होगा आयोजन

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क बलरामपुर, लखनऊ उत्तर प्रदेश
सादुल्लानगर/बलरामपुर। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय मुरादाबाद के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय बलरामपुर में एक साथ एक ही दिन पांच अलग-अलग शाखों पर मेगा एक मुफ्त समझौता/ रिकवरी कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए शाखा सादुल्लाह नगर बैंक प्रबंधक मिनहाजुल आब्दीन ने बताया कि बैंक पूरे जनपद में एक ही दिन में पांच शाखों पर ऋणदाताओ को एक सुनहरा अवसर दे रही है। जिससे ऋणदाताओं को लाभ मिलेगा। जिन शाखों पर ओटीएस कैंप होना है ।वह शाखाएं नई बाजार तुलसीपुर, चकवा, सादुल्लाह नगर, पचपेड़वा, मथुरा बाजार शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार को शाखा सादुल्लाह नगर शाखा मद्दो घाट, शाखा बूधीपुर, शाखा किशुनपुर गिरंट, शाखा रामपुर गिरंट व शाखा इटईरामपुर के ऐसे ग्राहक जो की आर्थिक रूप से कमजोर हैं। और अपने ऋण को अदा नहीं कर पा रहे हैं। वह शाखा कार्यालय सादुल्लाह नगर के परिसर के सामने रामलीला मैदान में समय से उपस्थित होकर अपने ऋण खातों को भारी छूट के साथ बंद करवा सकते हैं ।प्रथमा बैंक के इस अवसर से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ की संभावना से ऋणदाताओं में उत्साह है।।