उत्तर प्रदेश

कंचौसी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म न. एक का विस्तार शुरू

छोटा होने से एक्सप्रेस ट्रेनो पर यात्रियो को उतरने चढ़ने मे हो रही थी ,असुबिधा

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी विशेष संवाददाता सुरेश यादव।

पिछले 3 दिन से कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी किनारे पर प्लेटफार्म नम्बर एक को विस्तार के लिए जेसीबी मशीन व हायड्रा क्रेन मशीन लगाकर वर्षों से जमा बजनदार पत्थर के स्लीपर रेल पटरियो के टुकडे एवम टनो लोहे के सामान एवम ढेर लगी गिट्टी मिट्टी को मशीनो से हटाकर जगह को समतल व साफ किया जा रहा है जो पीछे पुराने मालगोदाम तक लेबिल कर लम्बा करने की योजना है ,। जो सवारी ट्रेनो के पीछे डिब्बे तक आने जाने व चढ़ने उतरने मे सुगम होगा ।
रेल निर्माण से जुडे अधिकारियो के अनुसार इस विस्तार किये जा रहे प्लेटफार्म को शीघ्र ऊंचा कराने ,ला इट पेयजल के साथ साथ बैठने के लिए कुर्सी व छाया के लिए शैड बनाया जायेगा । जिससे दिन और रात मे आने जाने वाले यात्रियो को सुविधा मिलेगी । भविष्य मे दो नम्बर प्लेटफार्म के पश्चिम किनारे को विस्तार करने की योजना है ।
जिससे लोगो को दिन और रात मे कुछ और एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव की सुविधा मिल सकती है जिनकी मांग लंबे समय से की जा रही है । अभी स्टेशन पर चार जोडी मेमो पैसेंजर और दो जोड़ी रात की एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव है जिसमे एक निरस्त चल रही है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button