उत्तर प्रदेशलखनऊ

सर्दी से बचाव के लिए लेखपाल ने वितरित किए कम्बल

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।

तहसील बिधूना के राजस्व गांव नौगवा ढिकियापुर सूखमपुर मे भीषण ठंड से बचाव के लिए लेखपाल राज शेखर ने एक दर्जन से अधिक गरीब बेसहारा असाह पुरूष महिलाओ को शासन से भेजे गये निशुल्क कंबल शुक्रवार को वितरण किये गए। इस अवसर पर प्रधान सूखमपुर ढिकियापुर सुनील कुमार व दिनेश राठौर,साथ थे। लोगो ने वरिष्ठ अधिकारियो से कंचौसी व आसपास गांव मे सर्दी से बचाव के लिए सार्वजनिक जगहो पर अलाव जलाने की मांग की है जहां अभी तक शासन द्वारा अलाव नही जलवाए गये है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button