देवी जागरण में रात भर लुफ्त उठाते रही दर्शक, जमकर झूमें

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 8 अप्रैल 2025 लहरापुर औरैया, जिले के विकासखंड सहार के नवीमोहन (सूख) में देवी जागरण का कार्यक्रम तीन दिवसीय मेले के बाद सोमवार देर रात्रि को गंगा बाबा मंदिर पर हुआ।
लहरापुर-कंचौसी मार्ग पर स्थित गंगा बाबा मंदिर पर सोमवार देर रात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम अजय सिंह भदौरिया भट्ठा मालिक (दुर्गा ब्रिक फील्ड) ने फीता काटकर देवी मां की आरती का आशीर्वाद लिया। और सभी की सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान देवी जागरण कमेटी की ओर से मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित देवी जागरण के भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा जागरण में झांकियां बहुत महत्वपूर्ण होती हैं जो मां दुर्गा के विभिन्न रूपों और उनके जीवन से जुड़ी लीलाओं को दर्शाती है। यह झांकियां भक्ति, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम होती हैं। जागरण को और भी दिव्य, भव्य और भक्ति से भरपूर बनाने के लिए कलाकार अपना सर्वोच्च लगा देते हैं। सरस्वती विद्यावासनी जागरण पार्टी द्वारा सर्वप्रथम मां दुर्गा का पूजन बंधन कर माँ की आरती की इसके बाद गणेश भगवान की कलाकारों द्वारा प्रस्तुति हुई फिर राधा रानी की झांकी, शिव का तांडव, काली मां का रौद्र रूप अनेक झांकियां हुई इन झांकियां के बीच-बीच में मां के गीतों से सभी का मन मोह लिया सिंगर कलाकार सरला पाण्डेय फिरोजाबाद, खुशबू पाण्डेय जसवंत नगर, रजनी कुमारी जसवंत नगर, अभिषेक चतुर्वेदी फर्रुखाबाद आदि कलाकार उपस्थित रहे। मंदिर के पुजारी नारायण दास ने बताया कि यह देवी जागरण ग्राम प्रधान संजू कुशवाहा व कमेटी के सदस्यों द्वारा सफल बन पाया जिसमें नरेंद्र सिंह को भदौरिया नवीमोहन, राजकुमार भदौरिया पुलन्दरपुर, राजा तिवारी पूर्व प्रधान नवीमोहन आदि व समस्त मेला दुकानदार और क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहें।