रिश्तेदारी में आये दो दोस्तो पर परिजनो ने जताई आशंका, क्षेत्रिय पुलिस जांचमें जुटी

:- दोस्ती में युवक की हत्या कर शव नदी में फेका दो युवक गिरफ्तार
:- शराब पार्टी में हुई वारदात जनपद सीतापुर के एक नदी में फेका युवक का शव
प्रभाकर अवस्थी ।
संवाददाता
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
बिल्हौर(शिवराजपुर) :-
शराब पार्टी को लेकर दो युवकों ने अपने दोस्त के साथ हत्या जैसी वारदात कर दी जिससे दोस्ती पर से विश्वास उठने लगा है दोनो दोस्तों ने एक युवक को दोस्ती का झांसा देकर शराब पिलाकर अपने साथ जनपद सीतापुर जलालाबाद गांव ले गए जिसके बाद दोनो दोस्तो ने मिलकर अपने दोस्त युवक की हत्या कर शव नजदीकी नदी में फेक दिया।
शिवराजपुर क्षेत्र के सुघरदेवा गांव निवासीनी सरस्वती पत्नी गुरुनारायण तिवारी ने थाने में तहरीर देकर बताया था की सात जनवरी को कुलदीप अपने दो साथी मुन्ना सिंह व प्रीति सिंह निवासी जनपद सीतापुर जलालाबाद के साथ जाने की बात कहकर घर से गया था दो दिनों तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने अनहोनी को आशंका जताते हुए पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ढूंढने के प्रयास में जुट गई थी उधर पुलिस ने जनपद सीतापुर सिंघौकी थाना क्षेत्र के जलालाबाद निवासी मुन्ना सिंह और प्रीति सिंह नामक दोनो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवकों ने कुलदीप की हत्या कर अपने गांव जलालाबाद और फिरोजपुर के बीच सरायन नदी में शव फेकने की बात कबूली है
रिश्तेदारी में आए दोनो दोस्तो पर परिजनो ने हत्या की जताई थी आशंका
सुघरदेवा गांव में कई दिनों तक रहे दोनो दोस्त प्रीति सिंह और मुन्ना सिंह पर परिजनो ने हत्या की आशंका जताकर पुलिस को सूचना दी थी उधर परिजनों से दोनो दोस्तो फोन पर बात करते हुए बात करते हुए कुलदीप के विषय में पूछा तो दोनों दोस्तों ने कुलदीप को साथ ले जाने की बात से मुकर गए थे पर जिन्होंने दोनों दोस्तों को गांव बुलाकर पूछताछ की तो दोनों युवक मारपीट पर आमदा होने लगे उधर परिजनों ने शिवराजपुर थाने की पुलिस को पहले इस सूचना कर दिया था मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने कुलदीप की हत्या कर जनपद सीतापुर के थाना सिंघौली फिरोजपुर गांव और जलालाबाद गांव के बीच सारायन नदी में कुलदीप की हत्या कर शव फेंकने की बात कही है ।
एसआई अजीत यादव ने बताया की दोनो युवक पुलिस की हिरासत में है दोनो युवकों ने शराब के नसे में कुलदीप की हत्या कर शव अपने गांव जलालाबाद और फिरोजपुर के बीच में पड़ने वाली सरायन नदी में फेकने की बात कबूली है पुलिस परिजनों के साथ शव लेने के लिए रवाना हो गई है