उत्तर प्रदेशलखनऊ

मोदी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दे कर उनके स्तर को दिया बढ़ावा विजय लक्ष्मी गौतम

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

भोगनीपुर

भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात विकसित भारत संकल्प यात्रा भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अस्तिया ब्लॉक अमरौधा में सम्पन्न हुई संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ग्राम विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने भाग लिया प्रधानमंत्री के द्वारा विकसित संकल्प यात्रा पर एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम प्रसारित किया गया विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा मोदी योगी की डबल इंजन सरकार देश एवं प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा रहे है देश आज समृद्ध हो रहा 90 लाख स्वयं सहायता समूहों से लगभग 10 करोड़ बहनें जुड़ी हुई हैं, जो न केवल अपने जीवन में बदलाव ला रही हैं बल्कि समाज सेवा और गांवों के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उनकी क्षमताओं को बढ़ाने और उनकी आजीविका में सुधार के लिए ड्रोन दीदी कार्यक्रम का विचार अद्भुत है। मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए आरक्षण करके उनके जीवन स्तर को बढ़ाने का काम किया है सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों के बराबर कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है आगे आने वाला युग बराबरी वाला युग होगा देश जल्द ही विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था पर स्थापित होगा किसानों के लिए खेतों में यूरिया, डीएपी और कीटनाशकों का छिड़काव किया जाता है तो इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ता है। साथ ही कुछ स्थानों पर अधिक और कम छिड़काव जैसा असंतुलन भी रहता है, लेकिन जब ड्रोन का उपयोग बढ़ेगा तो स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव कम होगा और उर्वरक की खपत भी कम होगी। विकल्प के रूप में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का इस्तेमाल भी बढ़ेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के खातों में 15 किश्तों में 2.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से 9 करोड़ से ज्यादा बहनों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का काम किया गया है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। सभी बहनों के लिए प्रधानमंत्री ने शौचालय बनवाकर दिए जो आजादी के 70 सालों तक संभव नहीं हो पाया मोदी जी ने कर दिखाया प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बना और दुनिया से लेने के बजाय उसे दे सकता है। दुनिया का एक बड़ा हिस्सा आज मदद के लिए भारत की ओर देखता है। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया राजेश सचान शिव वीर भदोरिया नीरज पांडे स्वतंत्र पासवान सौरभ मिश्रा रेणुका सचान राकेश कटियार जयप्रकाश राव रामनरेश भदोरिया प्रमोद त्रिपाठी ग्राम प्रधान सलोनी देवी सहित सैकड़ों ग़ामीण उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button