कथा वाचक संत विजय कौशल जी महाराज समय के सद्गुरु हैं इटावा वालों का सौभाग्य है जो उन्हें उनके दर्शन लाभ होने जा रहा है -बनवारी लाल कंछल

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा भगवान राम ने तो पूरी दुनिया को बनाया है उनके जैसा राज्य पालक राष्ट्र पलक आज तक पृथ्वी पर दूजा नहीं हुआ भगवान राम ने आदर्श मर्यादा की स्थापना की मां के कहने पर 14 वर्ष बनवास काटा समाज के हर वर्ग को बढ़ाने का कार्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने किया
उक्त उद्गार श्री राम कथा के मुख्य यजमान एमपी सिंह तोमर के द्वारा राम कथा आमंत्रण पत्र स्वीकार करते समय उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंचन ने व्यक्त किए उन्होंने आगे कहा कीकथा वाचक संत विजय कौशल जी महाराज समय के सद्गुरु हैं इटावा वालों का सौभाग्य है जो उन्हें उनके दर्शन लाभ होने जा रहा है उन्होंने अपने जीवन काल में मुरारी बापू मृदुल कृष्ण शास्त्री आसाराम बापू सहित पूज्य विजय कौशल जी महाराज की चार बार कथा लखनऊ में कराई विजय कौशल जी जैसा समय का संत वर्तमान समय में पृथ्वी पर दूजा कोई नहीं