विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बेटियों को जन्म व शिक्षा के लिए शिविर में किया गया जागरूक
जीटी-7, रामजी पोरवाल तहसील संवाददाता औरैया।
02 जनवरी 2024
#औरैया।
जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार वैश्य के निर्देशन में विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पढ़ीन के मजरा सुन्दरपुर में सोमवार को बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को बेटियों को जन्म व शिक्षा का अधिकार, सर्वाइकल केंसर आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया।
सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा के मार्गदर्शन में ग्राम सुन्दरपुर में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में पीएलवी लालता प्रसाद ने बालिका दिवस के सम्बंध में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी रविदत्त ने बेटियों को जन्म व शिक्षा का अधिकार आदि की जानकारी दी। पीएलवी किरन चौहान ने सर्वाइकल केंसर आदि के सम्बंध में जानकारी दी। राजस्व विभाग से लेखपाल राजीव सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने की अपील की। इसके साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट, राष्ट्रीय लोक अदालत आदि की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद गांव में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में पीएलवी मयंक पुरवार, सुधा, मीनाक्षी दुबे, पायल राठौर, बीना शर्मा, जुबली, रमनलाल यादव, रश्मि देवी, मालती देवी, आशा कुमारी, रामेश्वर दयाल आदि मौजूद रहे।





