सड़क चौड़ीकरण में बाधक मजार को हटाने पहुंचे अधिकरी वैरंग लौटे

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा
वृंदावन। मथुरा-वृंदावन चौड़ीकरण कार्य में बाधक बने अतिक्रमणों को हटाने का कार्य बुधवार को नहीं हो सका। अध्धा पुलिस चौकी के निकट मजार को हटाने के लिए पहुंचे अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों के विरोध के कारण अधिकारी लौट गए। लोगों ने मजार के ऊपर से पुलिया बनाने की मांग की है। वृंदावन में अद्धा वाले बाबा की मजार को हटाने की सूचना पर दर्जनों मुस्लिम समाज के लोग जुट गए।प्रशासन द्वारा मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। अद्धा चौकी के पास अद्धा वाले बाबा की मजार और मस्जिद बनी हुई है। लोगों का कहना है कि यह संपत्ति वक्फ नंबर 360 में दर्ज है। लोक निर्माण विभाग ने मजार के आसपास बुलडोजर चलाकर समतलीकरण का कार्य शुरूकरते हुए मजार को हटाने के लिए कुछ दिन की मोहलत दी गयी थी। दरगाह की इंतजामिया कमेटी के सचिव सादाब खान ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दरगाह को बचाने की मांग की है।मजार को लोक निर्माण विभाग द्वारा हटाने की सूचना पर बुधवार को लोग मौके पर एकत्रित हो गए। प्रशासन से बीच का रास्ता निकालने की मांग की। लोगों के अनुसार ओवर ब्रिज बनाकर दरगाह का संरक्षण किया जाए। साकिर, बबलू कुरैशी, लाल पहलवान, रज्जू कुरैशी, अबरार, भारती, आजाद कुरैशी, जमालु कुरैशी , आस मोहम्मद मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग के जेई कुंवर आशीष सिंह ने बताया कि अधिकारियों से वार्ता करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।