उत्तर प्रदेश

सर्दी ने मचाया कोहराम, विना
अलाव लोग है परेशान।

ग्लोबल टाइम्स7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।

कंचौसी/ औरैया
गलन और ठिठुरन भरी सर्दी ने गरीवों के रोजमर्रा जीवन को झकझोर कर रख दिया है।जिन गरीबों के पास ऊनी कपड़े,रजाई आदि नहीं है उनको जलती आग का सहारा ही बहुत सुखदाई और उपयोगी प्रतीत होता है।समाचार पत्रों और सोशल मीडिया की मौसम की जानकारी के बाबजूद भी शासन प्रशासन ने इन गरीबों की सुध तक नही ली। गलन भरी सर्दी और तेज हवाओं के चलते अभी तक कही भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई।ग्राम प्रधानों ने अलाव के नाम पर चुप्पी साध ली है।यही हाल कंचौसी के टाउन एरिया वाले क्षेत्र का भी है।अलाव की व्यवस्था न होने के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के लोग बेहद हैरान और परेशान है।आने वाला नववर्ष इन गरीबों के लिए खुशियां लाने के बजाय सर्दी और गलन भरी हवाएं लेकर आने वाला है।आखिर इन गरीबों की सुध कोई नहीलेता यह एक बड़ा सबाल है।सर्दियों में यदि यही हालत रही तो गरीब परिवारों में रहने वाले बुजुर्गों का जीना मुश्किल हो जाएगा।इन गरीबों ,मजदूरों और बेसहारा लोगों को बचाने के लिए शासन प्रशासन और ग्राम प्रधानों को जागना ही पड़ेगा।इस संबंध में एस डी एम बिधूना ने बताया की कस्बा कंचौसी में शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button