उत्तर प्रदेशलखनऊ
बिजली विभाग ने जमा कराए 1लाख 80 हजार
बिजली विभाग ने जमा कराए 1लाख 80 हजार
बकाया न जमा करने पर 4 कनेक्शन काटे।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
असेनी बिजली घर से जुडे गांव नौगवा, अमरपुर, बटटहा, सुन्दरपुर पुरवा महिपाल, आदि मे बिजली बकाया जमा कराने के लिए नौगवा पंचायत घर के पास कैम्प लगा कर शासन की योजना ब्याज माफी ओ. टी. एस. के अंतर्गत आज सत्रह बकाये दारो से 1लाख 82 हजार रूपये नकद जमा करा कर रसीद दी गई ।
अवर अभियंता विद्युत राजेश कुमार ने बताया बिजली बिल जमा न करने पर चार लोगो के कनेक्शन काटे गये तो दूसरी ओर तेरह लोगो ने माह के अंत तक बकाया जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, कैम्प मे उप खंड अधिकारी विद्युत अनुराग पांडेय कैशियर बाबू , लाइनमैन आदि साथ रहे।