उत्तर प्रदेशलखनऊ

मलासा कोटेदार बने गरीबो के मसीहा और गरीबो को पूरा राशन देने वाले एक मिसाल कायम बनाई है

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलासा गांव स्थित मे कोटेदार रश्मी देवी पति प्रतिनिधि प्रबल प्रताप सिंह के द्वारा बहुत सहारानीय कार्य करते हुए नजर आये बेहद ईमानदार संघर्ष शील कर्मठ समाज सेवक, गरीबों के मसीहा प्रतिनिधि कोटेदार प्रबल प्रताप सिंह मलासा विकासखंड परिसर पर स्थित कोटेदार मलासा मे धौकलपुर और मलासा दो गांव आते है।

दोनों गांव की जनता-जनार्दन बहुत ही खुशहाल रखने की प्ररण और कर्तव्य करते हुए नजर दिखाई दिए । कोटेदार से सार्वजनिक रूप सबको सम्मान पूर्वक बैठाकर एक तरफ से सबको एक समान बराबर वितरित करते है। राशन और प्रत्येक राशन कार्ड धारक को बुलाकर कर राशन देते है। किसी को आचनक राशन की जरूरत होती है। तो उसे अपने घर से राशन दे देते है।जिससे ग्रामीण राशन कार्ड धारक खुश है। कोटेदार प्रबल प्रताप सिंह कहते हैं। कि जैसे-
रिश्ते बंधे हो अगर दिल की डोरी से
तो दूर नहीं होते किसी भी मजबूरी से

बहुत अच्छी सोच रखने वाले कोटेदार इनकी तरह सारे कोटेदार हो जाए तो महान कार्य होगा जिससे क्षेत्र की जनता-जनार्दन खुश हाल हो जायेगी। यह बात शासन और प्रशासन तक गांव, गांव किया जाए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button