उत्तर प्रदेशलखनऊ

उप कृषिनिदेशक की अध्यक्षता में हुआ किसान दिवस का आयोजन

किसानों को पराली एवं कृषि अवशेष नहीं जलाने की दी गई सलाह

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, समाचार संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता।
16 नवंबर 2023

#औरैया।

आज गुरुवार 16 नवंबर को विकास भवन सभागार ककोर में उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में उप कृषिनिदेशक द्वारा कृषकों को किसान सम्मान निधि योजना एवं पराली प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कृषकों को फसल अवशेष न जलाने के लिए सलाह दी गयी तथा अवगत कराया गया कि यदि फसल अवशेष/कूडा जलने की घटना पायी जाती है तो मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश अनुसार 02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिये रुपए 2500/-, 02 से 05 एकड़ क्षेत्र के लिये रुपए 5000/- और 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिये रुपए 15000/- तक पर्यावरण कम्पन्सेशन की वसूली सम्बन्धित से की जाये तथा राजस्व अनुभाग के शासनादेश संख्या-1618 /1-9-2017 – रा0-9, दिनांक 13.11.2017 द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम की धारा-24 के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति की वसूली एवं धारा-26 के अन्तर्गत उल्लंघन की पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध करावास एवं अर्थदण्ड लगाये जाने का प्राविधान है।
कृषि विज्ञान केन्द्र गुवारी के वैज्ञानिक डा० अंकुर झा द्वारा कृषकों को सरसों की फसल में होने वाले कीट व्याधि आदि रोगों की रोकथाम एवं रवी में गेहूँ की बुबाई की तैयारी के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी दी गयी। दिनेश चन्द्र अधि0 अभियन्ता नहर विभाग द्वारा कृषकों को नहरों के रोस्टर के बारे में अवगत कराया गया। विजय सिंह भूमि संरक्षण अधिकरी, औरैया स्थान दिबियापुर द्वारा कृषकों को खेत तालाब एवं भूमि संरक्षण की अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। धर्मेन्द्र सिंह जिला उद्यान निरीक्षक द्वारा कृषकों को बागवानी की योजनाओं एवं आलू, लहसुन के बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। जिला प्रबन्धक पीसीएफ द्वारा कृषकों को जनपद में खाद, बीज की उपलब्धता से अवगत कराया गया। श्री सुरेश चन्द्र प्रभारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, औरैया द्वारा कृषकों को मृदा स्वास्थ प्रबन्धन एवं मृदा परीक्षण हेतु मृदा नमूना एकत्रीकरण की जानकारी दी गयी। किसान दिवस में प्रदीप कुमार उप कृषि निदेशक, डा० अंकुर झा कृषि वैज्ञानिक, विजय सिंह भूमि संरक्षण अधिकरी, औरैया स्थान दिबियापुर, हिमाशुं रंजन श्रीवास्तव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया, धर्मेन्द्र सिंह जिला उद्यान निरीक्षक, कजीम बेग अवर अभियन्ता नलकूल खण्ड, औरैया एवं दिनेश चन्द्र अधि0 अभियन्ता नहर विभाग इत्यादि 41 अधिकारी / कर्मचारी एवं 34 कृषक उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button