उत्तर प्रदेशलखनऊ

आतिशबाजी के विस्फोट से एक किशोर की हुई मौत कई घायल

तेज धमाके के साथ किशोर के शरीर के उड़े चीथड़े, चार घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल

रिहायसी क्षेत्र में बिक रही थी आतिशबाजी, रसूलाबाद पुलिस कर रही है पूरे मामले की छानबीन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात.

दीपावली के पर्व पर रसूलाबाद क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे लोगों का दिल दहल गया. रसूलाबाद कस्बे में कानपुर रोड पर आतिशबाजी के विस्फोट में आतिशबाजी बेचने का व्यवसाय करने वाले के 15 साल के बेटे के चीथड़े उड़ गए.आतिशबाजी के हुए विस्फोट का धमाका इतना तेज था कि आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गय इस विस्फोट से आसपास की दुकानों में मौजूद चार अन्य लोग भी घायल हो गए इस घटना से यहां के रिहायसी इलाकों में दहशत का माहौल बन गया मामले की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्राधिकारी ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा पुलिस ने विस्फोट कैसे हुआ है इस बिंदु की तहकीकात करनी शुरू कर दी है बताया गया है कि अवैध रूप से यहां आतिशबाजी की बिक्री हो रही थी


प्राप्त जानकारी के आधार पर रसूलाबाद कस्बे में प्रशासन ने गुल पीरसाह बाबा की दरगाह के पास मैदान में आतिशबाजी बिक्री की व्यवस्था की थी लेकिन आतिशबाजी दिलशाद उर्फ शाका रसूलाबाद कस्बे में कानपुर रोड पर दुकान लगाकर आतिशबाजी बेच रहा था देर रात तेज धमाके के साथ अचानक हुए विस्फोट से दुकान के पास में खड़ा दिलशाद उर्फ शाका के 15 वर्षीय बेटा सुफियान के चीथड़े उड़ गए. इस विस्फोट की चपेट में आने से सराफा दुकान के दुकानदार कन्हैया, नाई हिमांशु, रेडी मेड वस्त्र विक्रेता दीपक यादव तथा केशव नगर रसूलाबाद निवासी रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए.मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा तथा क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद तनु उपाध्याय ने बताया कि यह विस्फोट कैसे हुआ इस बिंदु की काफी बारीकी से जांच की जा रही है.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button