राज्यमंत्री ने रोजगार मेले का किया शुभारंभ, 10 कंपनियों द्वारा किया गया प्रतिभाग, 188 बेरोजगारों को मिला रोजगार

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
07 नवम्बर 2023
जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर एवं लाल सिंह महिला महाविद्यालय उगरन कानपुर देहात के संयुक्त तत्वाधान में लाल सिंह महिला महाविद्यालय परिसर में दिनांक 07 नवम्बर, 2023 को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार एवं नीतू पाण्डेय के कर कमलों द्वारा वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन किया गया, मा० मंत्री जी द्वारा सरकार की मंशा अनुरूप आयोजित मेले के प्रयास की सराहना करते हुये यह अपेक्षा की कि रोजगार मेलों में स्थानीय कम्पनियों को अधिक से अधिक आमंत्रित किया जाये जिससे जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। मेलें में निजी क्षेत्र की 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले मे लगभग 427 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 188 अभ्यर्थियों का प्राइवेट कम्पनियों द्वारा प्राथमिक चयन किया गया, रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु शशि तिवारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय, प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० व समस्त स्टाफ एवं लाल सिंह महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष लाल सिंह यादव, प्रबन्धक अजय कुमार यादव एवं प्रधानाचार्य मो० जमालुद्दीन व समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।