उत्तर प्रदेशलखनऊ
डांडिया नाइट में महिलाओं ने मचाई धूम
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
19 अक्टूबर 2023
#औरैया।
जिले में पहली बार नवरात्र के शुभ अवसर पर शहर के कानपुर रोड स्थित जेके टावर में डांडिया नाइट की धूम रही। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नवरात्रि के विशेष अवसर पर महिलाओं ने सबसे पहले देवी मां की आरती कर पूजन अर्चन किया। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। होस्ट निधि सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे महिलाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए मंच मिलता है। इस मौके पर रश्मि चतुर्वेदी, अंजलि चतुर्वेदी, सुरुचि पुरवार, सोनम पुरवार, सुरभि पोरवाल, शिल्पी गुप्ता, वर्षा पोरवाल, सोनम गुप्ता, राखी पोरवाल, तमन्ना, श्रेया शुक्ला, चांदनी, सरोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।